img

अयोध्या : बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ हाथापाई, आरोपोइयों पर मुकदमा दर्ज़

img

अयोध्या। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ अयोध्या में बदसलूकी हुई है। अलविदा की नमाज पढ़ने घर के समीप की मस्जिद में गए इकबाल अंसारी ने मस्जिद की एक खिड़की खोल दिया। इसपर वहां मौजूद अयूब अंसारी और उसके तीन-चार साथियों ने इकबाल के साथ हाथापाई की। इन लोगों ने इक़बाल से कहा कि  खिड़की इसलिए खोल रहे हो कि नमाज पढ़ने के बाद तुम राजनीति करोगे। बाहर जाकर योगी और मोदी की तारीफ करोगे।

इस बीच मौके पर मौजूद राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए अयूब को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। शांति भंग के आरोप में आरोपी का चालान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी अयूब अंसारी और उसके तीन-चार साथियों के खिलाड़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।  इकबाल अंसारी ने कहा कि आरोपियों ने शान्ति भंग करने के इरादे से ऐसा किया।

घटना के बाद इकबाल अंसारी ने मीडिया को बताया कि मैं नमाज पढ़ने गया था। नमाज के बाद बगल में लगी खिड़की को मैंने खोल दिया। इतने में ही कुछ लोग दौड़ हुए आए और खिड़की बंद करने लगे। बिना किसी बात के ही वे लोग हाथापाई करने लगे। वे लोग कह रहे थे कि कि तुम नमाज पढ़ने आते हो कि राजनीति करने आते हो। यहां पर बाबा की तारीफ करते हो।

इकबाल अंसारी ने कहा कि इन लोगों का मकसद बाबा की बुराई करना है। ये चाहते है कि हिंदुस्तान में अफरा तफरी का माहौल रहे। झगड़ा - झंझट चलता रहे। अंसारी ने बताया कि बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के चलते  घटना बड़ी टल गयी। 
 

Related News