img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : साल 2025 के अंतिम दिन, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी रामनगरी में उपस्थित रहे।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उनका कहना था कि पूर्व सरकारों ने अयोध्या के साथ षड़यंत्र करके इसे लहूलुहान किया।

सीएम ने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला का विराजमान होना और मंदिर का भव्य स्वरूप देखकर हर कोई आनंद और गौरव महसूस कर रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि स्वतंत्र होने के बाद अयोध्या ने राम आंदोलन के कई पड़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा, "अयोध्या का नाम ही बताता है कि यहां कभी युद्ध नहीं हुआ, लेकिन शौर्य और वैभव के कारण कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ और मजहबी जुनून में इसे संघर्ष का केंद्र बना दिया।"

उन्होंने यह भी कहा कि आज लोग बिना भय के 'जय श्रीराम' कह सकते हैं, जबकि पहले ऐसा करने पर उन्हें लाठी से मार पिटाई का सामना करना पड़ता था।

अयोध्या के इस भव्य अवसर ने न केवल धार्मिक आस्था को जगाया, बल्कि शहर की इतिहास और गौरव की झलक भी दी।