img

Shehnaaz Gill इस जगह पर आईं नज़र, सिद्धार्थ शुक्‍ला की मौत के बाद पहली बार सामने आया वीडियो

img

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) की मौत आकस्मिक मौत के बाद से उनके करीबी और फैंस को ज्यादा दुःख पहुंचा था, बता दें कि मौत को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है. उनकी मौत के बाद अगर लोगों के दिमाग में बस एक ही सवाल था कि अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस दुख को कैसे झेल पाएंगी. लेकिन अब शहनाज ने अपने फैंस के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.

आपको बता दें कि वह अब काम पर वापस लौट चुकी हैं. शहनाज गिल का यह नया वीडियो (Shehnaaz Gill New Video) वायरल हो रहा है. वहीँ जो भी सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज से जिसने भी मुलाकात की उसने यही बताया कि वह बिखर चुकीं हैं. ऐसे में हर सेलेब्रिटी और उनका हर फैन ‘हौसला रख’ ही कह रहा है.

हर किसी को शहनाज की ही चिंता है. लेकिन अब उनकी चिंता करने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है, क्योंकि उनकी शहनाज अब जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोश‍िश कर रही हैं. वह शूटिंग के लिए घर से बाहर निकली हैं. उनका एक नया वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में शहनाज गिल के साथ उनके अगली फिल्म के को-स्टार्स दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी नजर आ रहे हैं. शहनाज ने पंजाबी फिल्‍म ‘हौंसला रख’ (Honsla Rakh) पर फिर से काम शुरू कर दिया है. वीडियो में तीनों मिलकर एक कॉमिक सीन क्रिएट करते नजर आ रहे हैं.

Related News

img

img
Latest News
img
img
img
img
img