
चर्चित श्रद्धा हत्याकांड केस के आरोपित आफताब को राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल से आज Narco Test के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में लाया गया, जहां दो घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में Narco Test हुआ।
आपको बता दें कि पांच बार रोहिणी के एफएसएल ऑफिस में श्रद्धा के कॉतिल का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है। इस दौरान आफताब पर हमले की आशंका के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि आरोपी का Narco Test पूरा हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, Narco Test श्रद्धा हत्याकांड में खुलासे के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल Narco Test में पूछे गए। Narco Test पूरा होने के बाद लगभग दो घंटे तक के लिए और आफताब को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हमले की आशंकाओं के बीच सुरक्षित तरीके से Narco Test कराया गया।
Narco Test टेस्ट क्या होता है जानें
जानकारी के मुताबिक, Narco Test एक तरह का एनेस्थीसिया देने के बाद होता है, जिसमें शख्स न पूरी तरह होश में होता है और न ही बेहोश होता है। इस टेस्ट का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब उस आरोपित को इस बारे में पता हो और उसने इसके लिए हामी भरी हो। यह टेस्ट तभी करवाया जाता है जब आरोपित सच्चाई नहीं बता रहा हो या बताने में असमर्थ हो। टेस्ट के चलते आरोपित के मन से सच्चाई निकलवाने का कार्य किया जाता है।