
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (State Election Commission) में भाग लेने वाले नेताओं की ओर से जमा जमानत राशि के करीब डेढ़ करोड़ रुपये जब्त होंगे. चुनाव समाप्त होने के करीब 6 माह बाद भी पंचायत (UP Panchayat Election) के इन नेताओं ने चुनाव खर्च का हिसाब नहीं दिया है. जमानत राशि के पैसे वापस लेने के आवेदन नहीं किए हैं. अब नियमानुसर चुनाव खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों के जमानत राशि के पैसे जब्त होंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के आदेश से करीब 6 माह पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) संपन्न हो गया. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायतों में नए पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यभार भी संभाल लिया. कई हारे हुए प्रत्याशी भी चुपचाप घर बैठ गए. उन्होंने न तो चुनावी खर्च का हिसाब दिया और न ही जमानत राशि वापस लेने का आवेदन किया.
हालांकि आधे से अधिक प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो चुकी है. उनका पैसा तो वैसे सरकारी खजाने में जमा हो गया. नियमानुसार सभी को (UP Panchayat Election) परिणाम की घोषणा से 90 दिनों के अंदर चुनाव खर्च का हिसाब देना था, लेकिन चंद प्रत्याशियों को छोड़ किसी ने हिसाब नहीं दिया. जमानत के पैसे सरकारी खजाने में जमा हैं. अब आयोग (State Election Commission) के आदेश होते ही जब्ती की कार्रवाई होगी.
Today Lunar Eclipse: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण जारी, ग्रहण के चलते भूलकर भी ना करें ये काम
Today Uttarakhand News: कृषि कानून वापसी के फैसले पर बोले हरीश रावत, हम इसे लोकतंत्र की जीत मानते है
Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनाव से ठीक पहले कृषि कानून वापसी का ऐलान, इन सीटों पर किसान कर…
अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति पर लगेगा सूर्य तिलक, जानें कैसे लगता है सूर्य तिलक