img

राजस्थान।। मौजूदा समय में सुदखोरी इस तरह बढ़ रही है कि लोग अब सूद पर ली गई उधारी को चुकाने में समर्थ नहीं होते तो सुसाइड करे ले रहे हैं है। जिले अलवर के सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नाहरपुर में ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है। जहां नाहरपुर गांव के रहने वाले 28 वर्षीय ईमामू ने कर्ज से तंग आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।

Money 1

मृतक के भाई जावेद ने बताया कि ईमामू एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता था। वही उसने घर में भैंस खरीदने के लिए खानपुर मेवान निवासी जाहुल खान से ब्याज पर 35 हजार रुपए लिए थे। पैसा लिए एक साल ही हुआ था कि उसका ब्याज इस कदर लगाया गया कि रकम चार लाख से भी अधिक हो गई।

रुपए देने वाले व्यक्ति द्वारा बार-बार मोबाइल पर उसे कर्ज नहीं देने पर धमकी दी जा रही थी। जिससे तंग आकर उसने घर पर अपनी पत्नी को खेत पर भेज दिया। पीछे से घर में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को मौत के हवाले कर दिया।

तो वहीं घर के सदस्यों ने खानपुर मेवान निवासी जाहुल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है ।