img

देहरादून। देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुछ छात्र उग्र हो गए। ऐसे में दो छात्र पेट्रोल लेकर यहां स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर टावर पर चढ़े छात्रों ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है। छात्रों की इस हरकत से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मच गया है और आनन् फानन में पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Student union election

बताया जा रहा है कि बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों के पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने लगे लेकिन छात्र कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अडे हैं। वहीं मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच बात चीत चल रही है।

गढ़वाल विवि ने 17 को होंगे चुनाव

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव किया जायेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो आरसी डिमरी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।