दिल्ली-NCR में नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, छाई रही धुंध की चादर लोगों का हुआ बुरा हाल

img

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के बाद से ही खराब हुई हवा की गुणवत्ता अभी तक कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में भी प्रदूषण की वजह से छाई धुंध लोगों का बुरा हाल है। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब है।

यूपी के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब है। प्रदेश के कई शहरों में कुछ राहत के साथ ही कई शहरों की स्थिति गंभीर है। दिवाली के बाद से ही छाई धुंध से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और दम घुट रहा है। गाजियाबाद में आज सुबह AQI 306 दर्ज हुआ, नोएडा में AQI 254, लखनऊ का AQI 194, कानपुर का AQI 195 और गोरखपुर का AQI 183 दर्ज किया गया है।

दिल्ली-NCR में धुंध की चादर छाई

दिल्ली- NCR की बात करें तो आज भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली, धुंध की चादर छाई रही। दिल्ली NCR के कई इलाकों में AQI गंभीर स्थिति में दर्ज हुआ। दिल्ली में आज सुबह एयर क़्वालिटी इंडेक्स 344 दर्ज हुआ, आंनद विहार में AQI 390, ITO 339, बवाना 375, नरेला 360, IGI एयरपोर्ट 325, लोधी रोड 351, मेजर ध्यांचन्द स्टेडियम 346, पूसा 304, वजीरपुर का एक्यूआई 398 दर्ज किया गया।

Related News