Well done: उत्तराखंड की इस बेटी ने देश का नाम किया रौशन, अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

img

उत्तराखंड॥ उत्तराखंड की बेटी ने बड़ा कमाल किया है। हंगरी के बुडाओर्स में आयोजित 46वीं विक्टर एफजेड फोर्त्जा हंगेरियन अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने सिल्वर मेडल जीता है।

almora aditi bhatt

जानकारी के मुताबिक अदिति भट्ट मूल रूप से जिले अल्मोड़ा की निवासी हैं। बेटी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ये मेडल प्राप्त किया है। वहीं, अदिति के बेहतरीन प्रदर्शन पर अल्मोड़ा के साथ-साथ प्रदेश के लोग खुश हैं।

आपको बता दें कि अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार मेडल मिला है। उत्तराखंड की इस बेटी ने पिछले महीने ही उबर कप में भी ऊम्दा प्रदर्शन किया था, जिसमें इंडिया कई वर्षों के बाद क्वार्टर फाइनल में पंहुचा था।

Related News