img

Uttarakhand में बारिश से नदियों का बढ़ रहा जलस्तर, जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश

img

देहरादून।। प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से धौलीगंगा, बाणगंगा, कोसी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ सहित संबंधित जिलाधिकारियों को नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ को वर्षा के कारण उत्तराखण्ड राज्य के संबंधित जनपदों में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। केन्द्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियन्ता हिमालयी गंगा मण्डल, हरिद्वार से प्राप्त दैनिक जल स्तर व पुर्वानुमान (प्रति संलग्न) के क्रम में बाणगंगा (रायसी) हरिद्वार, धौलीगंगा (कनज्योति) पिथौरागढ़ एवं कोसी (बेतालघाट) नैनीताल नदियों में जलस्तर में वृद्धि हो रही है। 

सुरक्षा बनाये रखने के लिए नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को गया गया है। सभी कर्मचारी को मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करने के साथ ही असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने को कहा गया है। नगर और कस्बाई क्षेत्रों में नालियों और कलवटों के अवरोधों को दूर करने को कहा गया है।

केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर के खतरे की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चत करने के निर्देश जारी किये गए है। संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी,राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं. 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं. 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Related News