Tomato Paratha Recipe : जानिए कैसे बनायें टमाटर का नमकीन पराठा, एक बार खायेंगे तो बार-बार मांगेंगे

img

टमाटर का पराठा रेसिपी (Tomato Paratha Recipe): टमाटर की सब्जी (tomato curry) और लौंजी का स्वाद तो आपने कई बार लिया होगा, लेकिन क्या कभी टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) खाया है. टमाटर पराठा का नाम सुनकर एकबानगी आप चौंक भी सकते हैं, लेकिन बता दें कि टमाटर का पराठा, आलू के पराठे की तर्ज पर ही काफी स्वादिष्ट लगता है.

टमाटर पराठा (Tomato Paratha) ब्रेकफास्ट के लिए भी परफेक्ट फूड-डिश (Perfect food-dish) है और इसका स्वाद बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी पसंद आता है. मिनटों में तैयार होने वाला टमाटर का पराठा बनाना भी काफी आसान है.

यदि आप खाने के शौकीन हैं और नई डिशेज़ की तलाश में रहते हैं तो टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. टमाटर का पराठा ब्रेकफास्ट, स्नैक्स के तौर पर उपयोग करने के साथ ही बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है. आइये जानते हैं टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) बनाने की आसान सी विधि.

टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) बनाने के लिए सामग्री

गेहूं का आटा (wheat flour) – 1 1/2 कप

टमाटर बारीक कटे (finely chopped tomatoes) – 3-4

प्याज बारीक कटी (finely chopped onion) – 1

अदरक-लहसुन पेस्ट (Ginger-Garlic Paste) – 1 टी स्पून

जीरा (Cumin) – 1 टी स्पून

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर (kashmiri red chilli powder) – 1 टी स्पून

हल्दी (Turmeric) – 1/4 टी स्पून

गरम मसाला (Garam Masala) – 1/2 टी स्पून

कसूरी मेथी (Fenugreek seeds) – 1 टी स्पून

हरा धनिया कटा (chopped coriander) – 2 टेबल स्पून

अजवाइन (Celery) – 1/4 टी स्पून

तेल (Celery) – मन मुताबिक

नमक (salt) – पसंद के अनुसार

टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) बनाने की विधि

टमाटर का पराठा (Tomato Paratha) बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर और प्याज को बारीक-बारीक काट लें. इसके बाद एक कड़ाही में 3-4 टी स्पून तेल डालकर गर्म करें. तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और कसूरी मेथी डालकर कुछ सेकंड तक भूनें. जीरा जब तड़कने लगे तो कड़ाही में अदरक-लहसुन पेस्ट और बारीक कटी प्याज डालकर सॉट करें. प्याज जब नरम हो जाए तो उसमें बारीक कटे टमाटर डालें और चलाते हुए पकाएं.

Tomato Paratha पकाने के दौरान प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद गैस की फ्लेम धीमी करें और हल्दी, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा नमक डालकर सॉट करें. इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकालकर ठंडा होने दें.

इस बीच एक बड़ी मिक्सिगं बाउल में गेहूं का आटा डाल दें. आटे में अजवाइन, धनिया पत्ती और चुटकी भर नमक डालकर मिक्स करें. इसके बाद तैयार टमाटर का मिश्रण आटे में डालें और अच्छी तरह से मसल मसलकर मिक्स कर लें. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करते हुए आटे में पानी डालें और पराठे का आटा गूंथ लें. आटा तैयार होने के बाद उसे 20 मिनट के लिए अलग रख दें, ताकि अच्छे से सेट हो सके.

अब एक नॉनस्टिक पैन/तवे को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें. तवा जब तक गर्म हो रहा है उस दौरान आटे की एक लोई तोडे़ं और उससे मोटा पराठा बेल लें. पराठा बेलने के बाद गर्म तवे पर डालें और कुछ देर तक सकें. इसके बाद पराठे के किनारों पर तेल डाल दें और पराठा पलट दें. इसके बाद पराठे की ऊपरी परत पर तेल लगाएं और सेकें. पराठा तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा होकर कुरकुरा न हो जाए. इसके बाद प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारे टमाटर के पराठे बना लें. टमाटर पराठा (Tomato Paratha) नाश्ते में सर्व करने के लिए तैयार है.

Related News