img

पौड़ी। उत्तराखंड में बीते दिनों हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) के दो आरोपियों को गत दिवस यानी बुधवार को पौड़ी जिला कारागार से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है जबकि एक आरोपी अभी पौड़ी जेल में ही बंद है। बता दें कि हत्याकांड के तीनों आरोपी बीती 23 सितंबर से पौड़ी जिला कारागार में कैद थे। (Ankita Murder Case)

Ankita Murder Case

पुलिस ने मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 30 अक्तूबर को तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था। इसके बाद बुधवार को पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण से आरोपी अंकित को देहरादून और सौरभ को टिहरी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। इन दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे शहर की जेलों में शिफ्ट किया गया। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अभी भी पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण में ही बंद है। (Ankita Murder Case)

मालूम हो कि लक्ष्मण झूला पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया था। तीनों आरोपी 23 सितंबर से ही पौड़ी जिला जेल में ही बंद थे। अंकिता हत्याकांड को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन और इसके काफी हाईलाइट हो जाने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए डीआईजी पी. रेणुका देवी की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर जांच सौंप दी थी। (Ankita Murder Case)

एसआईटी ने इस बीच तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेते हुए इस हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत जुटाए थे। हत्याकांड की जांच के दौरान पाया गया था कि वनंतरा रिजॉर्ट भी अवैध रूप से संचालित हो रहा था। (Ankita Murder Case)