Two Died Near Koderma Railway Station : ट्रेन की चपेट में आने से महिला और पुरूष की मौत, जानिए

img

कोडरमा। कोडरमा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर रेलवे ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 393/6 के समीप रेल लाइन पार करने के क्रम में एक महिला एवं पुरुष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना लगभग 6:20 बजे संध्या की है।

महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष एवं पुरूष की उम्र लगभग 40 वर्ष है। महिला का शव घटनास्थल पर मिला एवं पुरुष का शव लगभग 1 किलोमीटर दूर गझण्डी की ओर लॉ कॉलेज के समीप मिला। सूत्रों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने के कारण पुरुष का शव ट्रेन के इंजन के साथ उतनी दूर चला गया होगा।

घटना की सूचना के बाद आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष रेलवे लाइन पार कर रहे होंगे उसी दरमियान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई।

 

Related News