
नवादा,22 अप्रैल। जिले में रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव से पुलिस ने जमीन देने के नाम पर फर्जी वाड़ा करने वाली दो शातिर महिला रामचंद्र यादव की पत्नी शांति देवी और रामचंद्र यादव की पुत्री निशा कुमारी को मंगलवार गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि भुपतपूर गांव के शिवदानी मिस्त्री ने 9 अक्टूबर 2024 को थाने में लिखित आवेदन देकर कहा था। मुरहेना गांव के रामचंद्र यादव जमीन देने के नाम पर हमसे 12 लाख 50 हजार रुपये नगद लिया था और मुझे जमीन भी नहीं दिया। वह जमीन किसी और को बेच दिया ।पैसा मांगने पर जान मारने की धमकी भी देता था। पैसा के लेनदेन के साक्ष्य के साथ शिवदानी ने थाने में 6 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया था।
लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही थी।इसी कड़ी में केश में नाम जुड़ा हुआ था।इन दोनों मां बेटी को गिरफ्तार किया गया है।मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले के चार आरोपी अभी फरार बताए जाते हैं।