img

UK Board Result 2022: आज शाम जारी होगा दसवीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट

img

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नतीजे जारी करेगा। बोर्ड ये नतीजे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी करेगा। इस साल 2.42 लाख छात्रों को बोर्ड के नतीजों का इंतजार है। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने हाथों से परिणाम जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे नतीजों घोषित कर दिए जायेंगे। परीक्षा देने वाले छात्र वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UK Board Result 2022

इस बात की जानकारी देते हुए बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं। इस साल हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी बैठे थे।

प्रदेशभर में 1333 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। वहीं कापियों के मूलयांकन के लिए 30 केंद्र बनाए गए थे। छह हजार शिक्षकों ने कापियों को जांचने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

Related News