रायबरेली. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुँचे। जहां पर उन्होंने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर करैती गाँव एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गुंडई करने के लिए सपा यूपी में सरकार बनाना चाहती है। जेल में बंद अपराधियों को सपा बाहर निकालना चाहती है। कल चंदौली में हुई घटना इस बात का प्रमाण है।
बता दें, इससे पहले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बाबरी विध्वंस के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर बात का श्रेय लेने वाले अखिलेश जी, क्या आप अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने का श्रेय नहीं लेंगे?