मेरठ. मेरठ में IIMT यूनिवर्सिटी में तीन दिनों से जारी टॉप शॉट शूटिंग कंपटीशन का समापन एक लाख रुपए की ईनामी राशि के वितरण के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मेरठ के सीओ सिटी अरविंद चौरसिया से लेकर अयोध्या के चीफ मेडिकल ऑफिसर तक ने अपने निशाने आजमाए। मगर COC पिस्टल रेंज में आईआईएमटी शूटिंग रेंज के ही पुनीत और COC राइफल में वंश ने पहला स्थान हासिल किया। सीओसी पिस्टल में शौर्या दूसरे और सागर दांगी तीसरे नंबर पर रहे, तो वही राइफल में अजय यादव दूसरे और अश्विनी तीसरे स्थान पर रहे।
टॉप शॉट शूटिंग कंपटीशन में सीओसी पिस्टल रेंज में आईआईएमटी शूटिंग रेंज के ही पुनीत और सीओसी राइफल में वंश ने पहला स्थान हासिल किया। सीओसी पिस्टल में शौर्या दूसरे और सागर दांगी तीसरे नंबर पर रहे वही राइफल में अजय यादव दूसरे और अश्विनी तीसरे स्थान पर रहे।
आईआईएमटी शूटिंग रेंज के कोच अभिषेक कुमार पुंडीर ने बताया कि 10 मीटर शूटिंग रेंज कंपटीशन में 280 शूटर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें मेरठ के पुलिस के शार्प शूटर्स से लेकर बाकी जिलों के शूटर्स शामिल रहे।