हमीरपुर. हमीरपुर में आज एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा है, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई है, हादसे की सूचना मिलते ही गाँव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं, जिन्होंने रोड पर ही डेरा डाला हुआ है, तो वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे बिना ही लौट गई है।
अनियंत्रित ट्रक द्वारा यह हादसा हमीरपुर ज़िले के सिसोलर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है, यहाँ बाइक से सिसोलर जा रहे पिता पुत्र को ट्रक ने गढ़ा गांव के पास रौंद दिया है, जिससे पिता मुन्नीलाल वा पुत्र गयादीन की मौके पर मौत हो गई है और बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं, ग्रामीणों के अनुसार गढ़ा गाँव के रास्ते रोज़ सैकड़ों ट्रक मौरम लेने के लिए बांदा जाते हैं, जो अनियंत्रित गति से गुज़रते हैं, और आज उन्ही ट्रकों में से एक ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया है, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे बिना ही लौट गई है।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की बांदा जनपद के खपटिहा कला में 100/1 खदान चल रही है, जिससे मौरम लेकर ट्रक हमीरपुर के रास्ते निकल रहे हैं, जो रात और दिन में ओवरलोड होकर निकलते हैं, और उन्ही ट्रकों में से एक ट्रक ने इस हादसे को अंजाम दिय है। हादसे का शिकार हुए पिता पुत्र बांदा जनपद में जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के रहने वाले हैं, फिलहाल गाँव के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर डेरा डाले हैं, जबकि पुलिस का एक भी सिपाही मौके पर नहीं दिखाई दिया है, अलबत्ता सिसोलर थाना पुलिस ने हादसे को अंजाम देकर भागे ट्रक को कब्ज़े में लेने की बात कही है।