img

urfi javed dress controversy again : उर्फी जावेद ने अबकी बार ढका पूरा शरीर फिर भी हो रही हैं ट्रोल, जानें वजह

img

urfi javed dress controversy again : उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना अलग अंदाज दिखाया है। ज्यादातर उर्फी अजीबो गरीब आउटफिट्स में नजर आती हैं मगर इस बार उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह से कवर के रखा है।

urfi javed dress controversy again

इस पर भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उर्फी पीले कलर का टॉप पहनती है। उसके पास मैचिंग व्हाइट पैंट और हील्स हैं। वह कुर्सी पर बैठ कर पोज दे रही हैं। मॉडल ने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा लगा जैसे कंस्ट्रक्शन और आकार के साथ खेल रही हूं। इसे बनाना कठिन नहीं था।’ (urfi javed dress controversy again)

फिर से ट्रोल किया गया (urfi javed dress controversy again)

यूजर्स ने उर्फी जावेद को उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, “ये क्या त्रिपल पाहन लिया।” एक यूजर लिखता है, “ये लो आ गई विंटर ड्रेस।” किसी ने उनके इस ड्रेस को पराठे से कंपेयर किया तो किसी ने समोसे से। एक ने कमेंट किया, ‘लगता है दुबई जाने के बाद उनमें सुधार हुआ है।’ (urfi javed dress controversy again)

Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park Tigress Kajri Health Update : बाघिन कजरी की हालत गंभीर, तेंदुआ

ऐसे फ्री में देखें फीफा विश्वकप का फाइनल लाइव मैच

चेक से पेमेंट करते वक्त सावधान! नहीं तो एक गलती करा सकती है आपको जेल

Related News