Uttarakhand BJP Media Center : देहरादून में मुख्यमंत्री और प्रभारी ने बीजेपी मीडिया सेंटर का शुभारंभ, जानिए

img

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी ने मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मीडिया समन्वय के लिए स्थापित प्रदेश स्तरीय भाजपा मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस सेंटर से सभी मीडिया गतिविधियों, बैठकों का संचालन और मीडिया से संवाद यहीं किया जाएगा।

इस स्थापित मीडिया सेंटर से मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सभी कैबिनेट मंत्री, केन्द्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अलावा विषयगत मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार संवाद कार्यक्रमों के अलावा प्रचार-प्रसार कार्यक्रम, पत्रकार वार्ता, पत्रकार ब्योरा के साथ इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग और लोकसभा, विधानसभा की मीडिया टीम से समन्वय बनाने का काम प्रदेश की टीम यहां से करेगी। साथ ही प्रत्येक दिन समसामयिक घटनाओं और पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए रूटीन प्रेस ब्रीफिंग भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया किया कि चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर लोकसभा और विधानसभावार पार्टी की मीडिया टीम का मार्गदर्शन और आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मीडिया विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ही पार्टी का पक्ष और योजना तैयार करने का सुझाव दिया। साथ ही मीडिया मॉनिटरिंग करते हुए समानांतर समीक्षात्मक रिपोर्ट बनाकर, सुझाव के साथ शीर्ष नेतृत्व से साझा किया जाए ताकि अपनी रणनीति में जरूरी सुधार किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related News