
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 19 जिलाध्यक्षों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के हिसाब से देहरादून महानगर में पूर्व भाजपा नेता स्व. उमेश अग्रवाल के पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल और देहरादून ग्रामीण में मीता सिंह पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। गत दिवस यानी रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नए संगठनात्मक जिलों और जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया।
बता दें कि संगठन में इन पदों पर नामों के चयन को लेकर काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। वहीं नामों की सूची जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में इसे भविष्य के निकाय चुनाव और फिर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के नजरिए से देखा जा रहा है।
पांच नए संगठनात्मक जिलों में भी नियुक्त किये गए जिलाध्यक्ष
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीते अगस्त में पांच नए संगठनात्मक जिलों को बनाने का ऐलान किया था। इसमें रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर और रानीखेत के नाम शामिल हैं। रविवार को जो सूची जारी की गई, उसमें इन जिलों में पहली बार जिलाध्यक्ष का चयन किया गया है। अब इनकी जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा।
संगठनात्मक जिला जिलाध्यक्ष
उत्तरकाशी सतेंद्र राणा
टिहरी राजेश नौटियाल
चमोली रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग महावीर पंवार
देहरादून ग्रामीण मीता सिंह
देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश रविंद्र राणा
हरिद्वार संदीप गोयल
रुड़की शोभाराम प्रजापति
पौड़ी सुषमा रावत
कोटद्वार विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
बागेश्वर इंद्र सिंह फर्सवाण
रानीखेत लीला बिष्ट
अल्मोड़ा रमेश बहुगुणा
चंपावत निर्मल मेहरा
नैनीताल प्रताप बिष्ट
काशीपुर गुंजन सुखीजा
ऊधमसिंह नगर कमल जिंदल