हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां के गौलापार क्षेत्र के कालीपुर गांव के निकट जंगल में घास काटने गई एक महिला को हाथी ने पटक -पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दोनों विभागों की टीमों ने छानबीन शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम कालीपुर गांव निवासी नंदी देवी (46) अपने पति मदन सिंह के साथ जंगल में घास काटने गई थी। इसी दौरान उधर से ही हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था। उसी झुंड का एक हाथी नंदी देवी की तरफ दौड़ा और उन पर हमला कर दिया। हाथी ने नंदी देवी को सूंड से पकड़कर जमीन में पटक दिया।
हाथी का गुस्सा देख नंदा के पति किसी तरह से मदद के लिए गांव की तरफ भागे। जनप्रतिनिधि नीरज रैक्वाल ने बताया कि सूचना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण जंगल की तरफ नंदी की मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और नंदी देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। बाद में उनकी मौत हो गयी।