img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पौष पूर्णिमा के पावन अवसर के साथ ही शनिवार से माघ स्नान की शुरुआत हो गई। इस खास मौके पर मशहूर टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मां गंगा में स्नान किया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

अर्जुन बिजलानी ऋषिकेश क्रिएटिव प्रोडक्शन के ऑनर चिन्मय पंडित के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह निजी काम से देहरादून आए थे और शनिवार शाम उनकी फ्लाइट तय थी। बातचीत के दौरान समय मिला तो गंगा स्नान का कार्यक्रम अपने आप बन गया।

अपने अनुभव साझा करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा कि इससे पहले उन्हें बनारस में शूटिंग के दौरान गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का सौभाग्य मिला था। पौष पूर्णिमा जैसे शुभ दिन पर हरकी पैड़ी में स्नान करना उनके लिए खास रहा। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के बाद उन्हें भीतर से शांति और सकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई।

अर्जुन बिजलानी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि जीवन में एक बार हरकी पैड़ी जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण मन को गहराई से सुकून देता है। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने उन्हें रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मानित किया।