Uttarakhand Samachar Today : चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा

img

देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड प्रदेश में चुनाव समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में गठित की गई। इस 28 सदस्यीय समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित तमाम नेताओं के नाम है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षरों से जारी समिति में जो अन्य नाम शामिल किए गए है उनमें गुरदीप सिंह सपल, काजी निजामुद्दीन, गोविंद सिंह कुंजवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, राजेंद्र भंडारी, हरक सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, भुवन कापड़ी, मथुरा दत्त जोशी तथा वैभव वालिया, सरोजनी कैंतुरा, गोदावरी थापली, अमर जीत सिंह, राजपाल बिष्ट और राजपाल खरोला के नाम के नाम शामिल है।
 

Related News