Uttarakhand Samachar Today : छह आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

img

उत्तराखंड की धामी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। वहीं एक पीपीएस अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है। प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, प्रकाश चंद्र को उनके वर्तमना पदभार उप सेनानायक, आईआरबी द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अब अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की भी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है अब वह केवल पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी ही देखेंगीं। 

अरुण मोहन जोशी को पदोन्नति के बाद अब पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और एटीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। 

प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रकाश चंद्र को उनके वर्तमान पदभार उप सेनानायक, आईआरबी द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Related News