
मसूरी। उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित जेपी बैंड के पास एक नवजात शिशु का कटा (Newborn Baby) हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को किसी धारदार हथियार से निर्ममता से काटा गया है। बच्चे का शव नीले रंग की चादर में लिटा हुआ है। उसका सिर और दोनों हाथ गायब हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ह और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अस्पतालों में पूछताछ कर बच्चे के बारे में जानकारी जुटा रही है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सूचना पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी शव को इस तरह कटा हुआ देखकर सकते में आ गई। नवजात (Newborn Baby) अभी एक-दो दिन पहले ही जन्मा हुआ लग रहा था। उसकी गर्भनाल भी अभी ठीक से नहीं सूखी थी।
प्रथमदृष्टया उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन नवजात की हत्या कौन करेगा ये किसी को भी नहीं समझ आ रहा है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज में इस रास्ते पर आने-जाने वालों को देखा जा रहा है लेकिन बीते दो दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा है तो फुटेज में कुछ भी साफ-साफ नहीं दिख रहा है। वहीं पुलिस अस्पतालों में भी जाकर जांच पड़ताल कर रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि हाल के दिनों में जिन-जिन अस्पतालों में प्रसव हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है। (Newborn Baby)
पुलिस का कहना है कि शव जिस चादर में लिपटा था, ऐसी चादर आमतौर पर अस्पताल में ही इस्तेमाल होती हैं। प्राथमिक पड़ताल में लग रहा है कि बच्चे को सर्जिकल ब्लेड से काटा गया हो, लेकिन किसी भी सर्जरी या इलाज में इस तरह से काटे जाने की बात भी गले नहीं उतर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि अगर कोई शिकायत करता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। (Newborn Baby)