Watch Funny Video: खाना ज्यादा होने की वजह से फर्श पर ही लेट गई बिल्ली

img

हर कोई चाहता है कि उसे पेट भरकर खाना मिले। जब भी कोई खाने बैठता है तो डाइट पूरी करके ही उठता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है जब बहुत तेज भूख लगी होती है तो हम खाने का अंदाजा नहीं लगा पाते ज्यादा खा लेते हैं लेकिन खाना ज्यादा खा लेने की वजह से कई बार पेट काफी हैवी लगने लगता है।

Funny videos

इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक बिल्ली का है। इस वायरल वीडियो में बिल्ली जरूरत से ज्यादा खाना खाने के बाद फर्श पर लेटी गई है। बिल्ली को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने इतना ज्यादा खाना लिया है कि वह पचा नहीं पा रही और आलस चढ़ने से वहीं लेट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cute cats (@catvibesonline)

इस फनी वीडियो में आप देख सकते हैं कि फर्श पर एक बिल्ली लेटी हुई है और उसके पास ट्रे में कैट ड्राई फूड और थोड़ा दूध रखा हुआ है। बिल्ली को देखकर लगता है कि काफी ज्यादा खाना खा लिया है। वीडियो में बिल्ली की हालत देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी। इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर इस फनी वीडियो को catvibesonline पेज पर अपलोड किया गया है। इसे अब तक लाखों की तादाद में लोग देख चुके हैं जबकि पचास हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।

Related News