img

Whatsapp Web: व्हाट्सअप लाने वाला है ये कमाल का फीचर, अब Group Admin को मिलेगा ये अधिकार

img

टेक डेस्क. इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प (Whatsapp Web) बड़ा धमाका करने जा रहा है। WhatsApp ने यूजर्स की चैटिंग के बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर अपडेट कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है, WhatsApp जल्द ही इन फीचर्स को रिलीज करेगा।

Whatsapp Web

व्हाट्सप्प (Whatsapp Web) अपने यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को नया और पहले से बेहतर बनाने के लिए नए कॉलिंग इंटरफेस पर काम कर रहा है। ग्रुप कॉलिंग के दौरान नए इंटरफेस का काफी शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। नए इंटरफेस में कॉलिंग के बटन पहले की तरह स्क्रीन के निचले हिस्से में ही मौजूद रहेंगे।

इस फीचर को व्हाट्सप्प (Whatsapp Web) खासतौर से Group Admins के लिए लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप ऐडमिन कम्युनिटी इन्वाइट लिंक के जरिए नए यूजर्स को इन्वाइट करके दूसरे मेंबर्स के साथ चैटिंग शुरू कर सकेंगे। कम्युनिटीज फीचर की मदद से ग्रुप के अंदर ही एक नया ग्रुप भी क्रिएट किया जा सकेगा। यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए रोलआउट होगा।

जल्द ही (Whatsapp Web) एक नया अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रहा है, जिसके आने के बाद ग्रुप के ऐडमिन को पहले से ज्यादा कंट्रोल मिल जाएगा। इस फीचर की मदद से ऐडमिन ग्रुप में किसी भी मेंबर के मेसेज को डिलीट कर सकेंगे। ऐडमिन द्वारा डिलीट किए गए मेसेजेस में अलग नोटिस भी देखने को मिलेगा। कंपनी इस फीचर को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट करेगी।

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नरम पड़े शिवपाल यादव के तेवर, कही ये बड़ी बात

SBI ने सेहत और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने वालों के लिए लॉन्च किया ’एसबीआई कार्ड पल्स’

सर्दी में फायदेमंद है अदरक का सेवन, जरूर जान लें इस्तेमाल करने के ये 4 तरीके

Omicron Variant: ओमिक्रोन के खतरे के बीच इन देशों में कोविड नियमों को किया गया सख्त

Related News