फुटबॉल की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम हाल ही में सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासिर के साथ जोड़ा गया है।
क्लब के साथ हुए सौदे के अनुसार उसे हर साल 200 मिलियन डॉलर यानी 1647 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसे मध्य पूर्व एशिया में फुटबॉल के भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है। मगर अब रोनाल्डो एक बार फिर चर्चा में हैं। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में वह जिस आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं उसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
रोनाल्डो के रहने का बंदोबस्त रियाद के शानदार फोर सीजन्स होटल में की गई है। 3000 फीट में फैले इस होटल का किराया 250,000 पाउंड प्रति माह यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा है। इसलिए अब उनका पता अस्थाई रूप से एक ही रहने वाला है। रोनाल्डो अपने पार्टनर के साथ रियाद में रहेंगे।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष मई तक रोनाल्डो की नेटवर्थ 11.5 करोड़ डॉलर यानी 946 करोड़ रुपए थी। रोनाल्डो प्रति मैच लगभग 60 मिलियन डॉलर कमाते हैं। इसलिए उन्हें हर विज्ञापन के लिए 55 मिलियन डॉलर मिलते हैं। रोनाल्डो वर्तमान में दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।