चतरा2 घंटे पहले
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया भगवानदास गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वो बतख निकालने के लिए बीच तालाब में चला गया था। वहां थकने की वजह से वो तैर नहीं सका और डूब गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान कठौतिया भगवानदास गांव निवासी रतन भुइंया के पुत्र राजू भुइंया (35) के रूप में की गई। बताया जाता है कि राजू भुइंया घर के सामने स्थित तालाब में बतख निकालने घुसा था। इसी दौरान वह तालाब के बीच में चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, राजू तालाब के एक छोर से तैरते हुए तालाब के बीच में चला गया। इसके बाद वह थक गया और तैर नहीं पाया। इस वजह से वह पानी में डूब गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।