img

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक दिन बढ़ा, आज होगी खास बहस.

img

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र पांच दिनों का था, जो शुक्रवार को संपन्न होना था, लेकिन एक खास चर्चा के लिए इस सत्र के लिए विधानसभा को एक दिन और बढ़ाया गया है. सस्टैनैबल डेवलपमेंट गोल्स पर खास बहस के लिए शनिवार को सदन फिर इकट्ठा होगा और पक्ष व विपक्ष के तमाम विधायक इस बारे में चर्चा करेंगे. विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस बहस के दौरान विधासनसभा में सदस्यों के विचारों का सारांश लोकसभा को भिजवाया जाएगा.

विस अध्यक्ष अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘पांच दिवसीय सत्र संपन्न हो गया, लेकिन खास चर्चा के लिए शनिवार को भी सदस्यों को सदन में बुलाया गया है. उत्तराखंड विधानसभा में कई जानकार विधायक हैं. किसी भी पार्टी के हों, मैंने सभी विधायकों को आमंत्रित किया है ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर उनके विचार विधानसभा जान सके.

 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img