img

काबुल एयरपोर्ट के पास फिर धमाका, मकान पर रॉकेट गिरने से बच्चे समेत 2 की मौत.

img

170 लोगों की जान लेने वाले आत्मघाती हमलों के बाद काबुल एयरपोर्ट के पास एक घर पर रॉकेट से हमला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला रविवार शाम एयरपोर्ट के पश्चिम में रिहायशी इलाके खाज-ए-बुगरा में हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान के स्वास्थय मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने धमाके ही पुष्टि की है। अमेरिकी दूतावास ने काबुल एयरपोर्ट पर खतरे को लेकर नई चेतावनी भी जारी की थी। इससे पहले गुरुवार शाम एयरपोर्ट के पास 2 फिदायीन हमले हुए थे।

अमेरिका के बाद तालिबान ने भी काबुल एयरपोर्ट पर हमले का खतरा बताया था। न्यूज चैनल अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के हमले की आशंका बहुत ज्यादा है। साथ ही लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट पर नहीं जाएं। वहीं तालिबान ने एक वीडियो जारी कर ये दावा भी किया है कि पंजशीर के लड़ाके तालिबान के प्रति वफादारी की शपथ ले रहे हैं और जल्द ही पूरे पंजशीर को तालिबान के दायरे में ले लिया जाएगा।

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है। बाइडेन ने कहा है कि स्थिति बेहद खतरनाक है और एयरपोर्ट पर खतरा काफी बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को वॉशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के अधिकारियों से चर्चा के बाद ये बयान दिया है।

इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने लगातार तीसरे दिन काबुल एयरपोर्ट पर हमले के खतरे का अलर्ट जारी किया था। अमेरिका ने ताजा चेतावनी में अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों से तुरंत हट जाएं। बता दें काबुल एयरपोर्ट पर खतरे को लेकर अमेरिका ने पहला अलर्ट गुरुवार को जारी किया था और उसी दिन शाम को आतंकी संगठन ISIS-खुरासान (ISIS-K) ने एयरपोर्ट पर हमला कर दिया था। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की जान गई थी।

Related News