
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूमर एनएच-31 पर खोटा चौक मोड़ के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। करीब एक बजे रात में भागलपुर की तरफ जा रहे हाईवा ट्रक की एक अन्य ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके तुरंत बाद हाईवा ट्रक में आग लग गई।
हादसे के वक्त हाईवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी वाहन में फंस गया था। उसका पैर ट्रक के ब्रेक में फंसा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन आग की तेजी और विकरालता के कारण वह असफल रहे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची पोठिया थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक चालक की ट्रक में ही जलकर मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक चालक प्रमोद सहनी के परिजनों और ट्रक मालिक को घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रक को जलते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।