
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान दूल्हा सिंदूरदान की रस्म से ठीक पहले मंडप छोड़कर भाग गया। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव की है। दरअसल, बनकटवा प्रखंड के जोलगांव निवासी रमेश महतो के बेटे आनोज कुमार की शादी निमोनिया गांव निवासी हरेन्द्र महतो की बेटी के साथ तय हुई थी। बुधवार रात को पूरे धूमधाम से बारात लड़की के गांव पहुंची।
बारातियों के स्वागत-सत्कार के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी की रस्में शुरू हुईं। इसी दौरान सिंदूरदान की रस्म से पहले दूल्हा आनोज कुमार पेशाब करने का बहाना बनाकर अचानक मंडप से भाग गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि वह अपने घर पहुंच चुका है।
दूल्हे की इस हरकत पर नाराज दुल्हन पक्ष के लोग उसके घर पहुंच गए और उसे वापस शादी स्थल पर ले आए। मामला पंचायत तक पहुंचा, जहां सरपंच रामनरेश यादव ने बताया कि आनोज का पहले से किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के दबाव के कारण उसने शादी के लिए हामी भरी थी, लेकिन मंडप में उसे प्रेमिका की याद आ गई, जिस वजह से वह भाग निकला।
स्थिति को देखते हुए पंचों और ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए शादी रद्द कर दी ताकि आगे चलकर कोई विवाद न हो। साथ ही दूल्हे के परिजनों को शादी में हुए खर्च की भरपाई का फैसला सुनाया गया।