img

कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में आए 37593 केस, 648 मरीज़ों की मौत

img

नई दिल्‍ली. दो दिन की राहत के बाद कोरोना (Corona)  संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर बढ़ गई है. कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि सितंबर और अक्‍टूबर तक देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 593 नए केस सामने आए, जबकि 648 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 327 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 59,55,04,593 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 61,90,930 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

 

आंकड़ों में जानें राज्‍यों में क्‍या है कोरोना की स्थिति.

देश में सबसे तेज गति से कोरोना संक्रमण केरल में देखा जा रहा है. यहां बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 24,296 नए मामले सामने आए हैं, ऐसा पिछले दो-तीन महीनों में नहीं हुआ था. वहीं कोरोना वायरस से 173 रोगियों की मौत हो गई. केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत हो गया है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 4,355 नए मामले मिले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए जबकि 119 मरीजो ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 64,32,649 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 119 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,355 हो गई. उन्होंने बताया कि वर्धा, गोंडिया, अकोला, यवतमाल, हिंगोली, जालना एवं धुले जिलों तथा चंद्रपुर, अमरावती, अकोला, परभनी, जलगांव, धुले एवं मालेगांव नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.

तेलंगाना में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 389 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,55,732 पहुंच गई, वहीं एक और संक्रमित की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3,862 हो गई. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 70 मामले आए. एक दिन में राज्य में संक्रमण से 420 लोग उबर गए. अब तक 6,45,549 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में इस समय 6,276 लोग उपचार करा रहे हैं.

 

 

Related News