हिमेश रेशमिया के साथ इंडियन आइडल मोहम्मद दानिश का नया गाना ,मोहम्मद दानिश ने इंडियन आइडल के विनर पवनदीप और अरुणिता को छोड़ा पीछे, मिली एक बड़ी कामयाबी |

img

नया गाना हुआ रिलीज

शो जब चल रहा था तो ही जज हिमेश रेशमिया ने उन्हें बड़ा ब्रेक दिया था। साथ ही ‘दगा’ नाम का गाना रिकॉर्ड करवाया। वैसे लोगों को लग रहा था कि शो चल रहा है, इस वजह से हिमेश दानिश को ब्रेक दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने शो खत्म होने के बाद भी साथ नहीं छोड़ा। अब उन्हें एक और बड़ा मौका दिया है। जिसके तहत सुरूर 2021 एलबम में उनका नया गाना ‘तेरे प्यार में’ रिलीज हुआ है। जिसको लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा।

छोटा भाई भी सिंगर

वैसे बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मुजफ्फरनगर से आने वाले दानिश एक संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनके साथ उनके भाई भी एक अच्छे सिंगर है। शो में जब बप्पी लहरी स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे, तो दानिश के छोटे भाई ताबिश भी वहां पर मौजूद थे। बाद में वो दोनों स्टेज पर भावुक हो गए। उसी दौरान दानिश ने बताया था कि उनके भाई भी अच्छे सिंगर है। इसके बाद जजों की रिक्वेस्ट पर ताबिश ने भी गाना गाकर सुनाया था।

Related News