
उत्तर 24 परगना।। जनपद के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड में बीती देर रात्रि एक शादी समारोह में बम ब्लॉस्ट हुआ। विस्फोट में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीती देर रात वार्ड नंबर 17 में एक विवाह प्रोग्राम के दौरान घर के सामने अचानक बम ब्लॉस्ट हुआ। बम के छर्रों से चार लोग जख्मी हो गए। चोटिलों में से तीन को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जबकि एक का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक गुंडों ने इलाके में आतंक फैलाने के लिए बम धमाका किया।
वहीं, दूसरी वारदात में उत्तर 24 परगना के आमडांगा में पंचायत चुनाव से पहले आज सवेरे नीलगंज रोड के बगीचे में दो ताजा बम बरामद होने से दहशत फैल गई। एक अज्ञात बैग में बम देखकर आस पास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो बम बरामद किए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।