
पटना, 10 अप्रैल।। बिहार में आसामानी आफत से बीते दो दिन में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 38 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। बीते बुधवार को जहां 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शुक्रवार को 25 लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
भीषण आंधी- पानी से आज नालंदा में 18, आकाशीय बिजली से सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 तथा जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार- चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय- समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।