img

Four smugglers arrested : 77 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार, जानिए

img

डेहरी आन सोन। पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडी रेलमंडल के डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चार नशा तस्करों को पुलिस ने 77 किलो अफीम के साथ आज गिरफ्तार किया है।अफीम तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था।आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने यह जानकारी आज शाम यहां प्रेस को दी।

बताया कि डेहरी स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थों के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति के बाद मादक पदार्थों की बरामदगी एवं संलिप्तों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी को भी बुला लिया गया। दोनों की विशेष टीम बना कर कारवाई प्रारंभ की गई।

प्लेटफार्म संख्या तीन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के पास चार व्यक्तियों को उनके कंधे पर लदे काले रंग के पिट्ठू बैग,ट्राली बैग एवं एक के पास के थैले में कुछ वजनी सामान के साथ संदिग्धावस्था में देखा गया।उनकी हरकतों से संदेह पुख्ता होने पर जब पुलिस के लोग उस ओर बढे तो पुलिस को देखकर उनलोगो ने भागने का प्रयास किया। टीम द्वारा उन्हें घेरकर मौके पर ही पकड़ लिये।जांच के क्रम में भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया। वे गया जिले के शेरघाटी से अफीम तस्करी कर पंजाब के अम्बाला जाने वाले थें।चारों के पिट्ठू ,बैग से 77 किलो अफीम बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नशा तस्करों में धनराज कुमार,उम्र करीब-19 वर्ष,पुत्र-सुनील कुमार,निवास-रामपुर बोधगया,थाना-बोधगया, जिला-गया, शिवा कुमार,उम्र करीब-21वर्ष,पुत्र-देवनन्दन साव,निवासी-कटोरवा,थाना-बोधगया, जिला-गया,धीरज कुमार,उम्र करीब-24 वर्ष,पुत्र-कामेश्वर राय, निवासी-मुरवाखास,थाना-ईशुआपुर,जिला-छपरा व उसी गांव के शैलेन्द्र राय, उम्र करीब-23 वर्ष,पुत्र-मेरस राय शामिल है। इस संबंध में जीआर पी थाना में प्राथमिकी किया गया है।
 

Related News