img

I.P.RD Minister distributed compensation cheques: सूचना जन संपर्क मंत्री ने अग्निकांड पीड़ित व्यक्तियों के बीच मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया

img

पटना, 20 मार्च।सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भागीरथ पंचायत के मूसेपुर ग्राम एवं सिमरिया भिंडी ग्राम अंतर्गत अग्निकांड से पीड़ित विभिन्न व्यक्तियों को मुआवजा राशि का वितरण किया।

अनुग्रह अनुदान योजना अंतर्गत कुल चार लाभूकों, जिनमें जितेंद्र दास पिता कृष्णा देवदास ग्राम सिमरिया भिंडी , दिनेश पासवान पिता स्वर्गीय रामचंद्र पासवान ग्राम मूसेपुर, संजीदा खातून पति मोहम्मद मुस्तफा ग्राम भागीरथपुर तथा गीता देवी पति भाग्य नारायण साहनी ग्राम गंगोरा को चार लाख की दर से मृत्यु अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।

दूसरी ओर अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के मुखिया जिनमे राजेश दास, सीमा देवी, कृष्णा देवी ,सुमित्रा देवी , शत्रुघ्न राय, लक्ष्मण राय ,रामचंद्र राय भारत राय ,अर्जुन राय ,मुकेश कुमार ,राजेश राय ,गंगा राय बबलू राय ,मोहन राय इत्यादि शामिल रहे। इनको दो लाख की दर से सहायता राशि प्रदान की गई। मौके अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर ,अंचल अधिकारी कल्याणपुर सहित विभिन्न पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
 

Related News