img

IIM is preparing a comprehensive plan for kainchidham : नैनीताल-कैंचीधाम में सुचारू यातायात के लिये आईआईएम तैयार कर रही योजना

img

नैनीताल। नैनीताल व कैंची धाम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुमाऊं मंडल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर की विशेषज्ञ टीम के द्वारा एक समग्र योजना तैयार की जा रही है। टीम ने नैनीताल, भवाली, भीमताल व कैंची धाम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस व स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताहांत नगर में चारों ओर गहन यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इसी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईआईएम काशीपुर की टीम को नैनीताल जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थलों की यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का दायित्व सौंपा। निरीक्षण के दौरान आईआईएम की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान यातायात संचालन, सीमित पार्किंग क्षमता, मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन), व सप्ताहांत तथा सप्ताह के सामान्य दिनों में पर्यटकों की संख्या से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मानचित्र के माध्यम से नगर व आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों व मंदिरों की स्थिति भी समझाई।

आईआईएम काशीपुर के अकादमिक संकायाध्यक्ष प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि टीम ने नैनीताल व कैंची धाम में पर्यटक वाहनों की अधिकता, मौजूदा पार्किंग की स्थिति और ट्रैफिक संचालन से संबंधित समस्याओं का अध्ययन किया।

इसके आधार पर निकट भविष्य में अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाएँ बनाकर नैनीताल की यातायात चुनौतियों का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान आईआईएम टीम में प्रो. जगदीश साहू, प्रो. देवेंद्र पाठक व प्रो. मोहित तथा पुलिस पक्ष से पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट व तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा उपस्थित रहे।

Related News