सियासत : सीएम नीतीश पर बीस रोहिणी, दिया मजेदार जवाब

img

यूपी किरण डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र - पुत्रियों से मात खा जाते हैं। इसके बावजूद सीएम नीतीश, लालू यादव पर तंज़ कसते रहते हैं। पिछले दिनों तो उन्होंने लालू के बड़े परिवार पर ही तंज़ कस दिया। अब लालू प्रसाद के ठेठ अंदाज से भला कौन नहीं परिचित। उनका यह गन उनके संतानो में भी है। लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य आजकल इसी ठेठ अंदाज के लिए चर्चा में हैं। फिलहाल, रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ ताल थोक रही हैं।

रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने पिता पर किये गए तंज़ का मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने राम चरित मानस के सुंदर कांड की पंक्तियों को अपने अंदाज में ढालकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट की है। इस पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि 'जहां सुमति तहां पूत - यश और कर्म गुणवाना। जहां कुमति तहां पूत-परिवार पर विपत्ति निधाना।।'

रोहिणी आचार्य की इन पंक्तियों का आशय ये है कि लालू यादव को सुमति या सद्बुद्धि के चलते पुत्र, यश, सुकर्म से सुखी संपन्न परिवार और सद्गुण से प्रगति के पथ पर अग्रसर परिवार मिला है। दूसरी ओर कुमति के चलते पुत्र एवं परिवार पर विपत्ति है। माना जा रहा है कि रोहिणी ने ये बातें नीतीश कुमार के पुत्र और मृत पत्नी को लेकर कही हैं। उल्लेखनीय है कि रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान कर उनके जीवन की रक्षा की है। वर्तमान में वह सक्रीय राजनीति में उतर गई हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उनके बड़े परिवार पर तंज़ कसा था। सीएम नीतीश ने कटिहार की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ लोग इन दिनों सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नी को नियुक्त किया। अब, इन दिनों यह उनके बच्चे हैं। नीतीश ने आगे कहा कि आप पैदा तो बहुत कर दिए। इतना ज्यादा बाल-बच्चा किसी को पैदा करना चाहिए क्या? लेकिन, इतना किया। अब उन्होंने अपने बेटे-बेटियों सबको शामिल कर लिया है। वह हर जगह कुछ-न-कुछ कहते रहते हैं, पुरानी बातें भूल जाते हैं। 

Related News