img

Three Years OF Dhami Government : धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

img

देहरादून। धामी सरकार के कार्यकाल को 23 मार्च को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे। इन तीन वर्षों की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला मुख्यालयों में “जन सेवा थीम” पर बहु उद्देशीय व चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।

जिलों में 22 से 25 मार्च तक चिकित्सा व बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकम 22 मार्च को जनपद अल्मोड़ा और 23 मार्च जनपद देहरादून में आयोजित होगा। 23 मार्च को सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि जिलों में शिविरों व अन्य कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करेंगे, यदि प्रभारी मंत्री उपस्थित न हो पाए तो सांसद कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

Related News