
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम थाने ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के डीप फेक वीडियो को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से नौ लोग वीडियो शेयर करने वाले हैं। साइबर सेल अब भी उन लोगों पर नजर रखे हुए है जो इन वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह केस इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि संगरूर निवासी जगमन समरा, जो फिलहाल कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहे हैं, ने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले सात वीडियो पोस्ट किए।
पहला वीडियो सोमवार रात 2 बजे और दूसरा मंगलवार सुबह 7 बजे अपलोड किया गया। इन वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और ऐसे कई वीडियो हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई इसे साबित कर दे कि वीडियो AI तकनीक से बनाए गए हैं, तो उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये वीडियो एआई तकनीक से तैयार किए गए डीप फेक हैं। इनका उद्देश्य लोगों में नफरत फैलाना और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना था। वीडियो का कंटेंट अश्लील और भड़काऊ था, जो कानून के खिलाफ है और राज्य में अशांति पैदा कर सकता है। हालांकि, समरा ने कहा कि जो भी इस वीडियो को नकली साबित करेगा, उसे पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अब डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो की उत्पत्ति कहां से हुई और इसे किस मकसद से वायरल किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले भी इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो और पोस्ट वायरल हुए थे, जो समाज में गलत धारणाएं फैला रहे थे।
जगमन समरा के सोशल मीडिया अकाउंट्स
समरा ने दो अकाउंट बनाए हैं।
एक अकाउंट में उन्होंने खुद को डबल एफएफ स्टोर का मालिक और CEO बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने सरकारी रनवीर कॉलेज संगरूर से एमए की पढ़ाई की है। इस अकाउंट को 33 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं।
दूसरे अकाउंट में समरा ने बताया कि वह उसी स्टोर में काम करते हैं और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से पढ़ाई की है। इस अकाउंट के 32 हजार फॉलोअर्स हैं।