img

23 अगस्त को पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी .

img

 

 

 

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के मसले पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर उनसे मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकाता का समय दे दिया है. पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात 23 अगस्त को होगी. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. सीएम नीतीश ने 4 अगस्त को पत्र लिखा था. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र मिलने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा था कि PM कार्यालय से पत्र मिलने की जानकारी दी गई है. अब वे इंतजार करेंगे कि कब बुलावा आता है. इसके बाद अब उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम से मिलने का समय मिल गया है. उनके साथ बिहार  विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव भी होंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर एवं बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि केंद्र की तरफ से लेटर का कोई जवाब आया है. क्या इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि इस पर बहुत जल्द खबर मिलेगी. इसके कुछ देर बाद सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. सीएम ने लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया.

Related News




Latest News
img
img
img
img
img