img

छत्तीसगढ़।। सरगुजा जिला स्थित मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में एडमिट संडे देर रात 4 बच्चों की मृत्यु हो गई है। सोमवार की सवेरे इस बात की सूचना मिली है। संडे रात्रि को यहां बिजली गुल हुई थी ।

child

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में सोमवार को कहा कि 4 बच्चों की मृत्यु की सूचना मुझे मिली है। इसलिए विभागीय मेन अफसर, हेल्थ सेक्रेटरी को फोन कर आनन फानन एक जांच टीम गठित कर जांच कराने के आदेश दिए हैं। मैंने मुख्यमंत्री को भी इस बात की सूचना दे दी है। मैं खुद हॉस्पिटल जाऊंगा और जायजा लूंगा।

एसएनसीयू में जिन परिजनों के बच्चों की मृत्यु हुई, उनमें बिश्रामपुर के रहने वाले गौरव कुमार सिंह, उदयपुर के ग्राम जजगा निवासी अरविंद खलखो, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के रहने वाले प्रदीप तिग्गा और सूरजपुर जिले के रमकोला निवासी विकास देवांगन शामिल हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जनपद सरगुजा के राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में कई नवजात बच्चे एडमिट थे। संडे की रात लगभग 11 बजे हॉस्पिटल की बिजली अचानक गुल हो गई। लगभग चार घंटे बाद जब बिजली आई तो एक-एक कर 4 नवजातों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में बत्ती गुल होने के बाद बवाल मच गया था।