img

17 दिन से टनल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया, सभी के चेहरों पर नई जिंदगी की झलकी खुशी

img

(अच्छी खबर)

आखिरकार चमत्कार हो गया। 17 दिन से टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार शाम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 17वां दिन नई उम्मीद लेकर आया है। शाम 7:50 पर टनल से पहला मजदूर निकाला गया। उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बात भी की थी। सीएम धामी ने मजदूरों के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह धैर्य, परिश्रम और आस्था की जीत हुई है। अस्पताल ले जाया जा रहा है। सुरंग के दौरान इस घटनाक्रम को पास से देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि सभी मजदूर स्वस्थ हैं। 

सीएम धामी ने कहा- सभी मजदूरों को उत्तराखंड सरकार की ओर से कल एक-एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी। उन्हें एक महीने का सवेतन अवकाश भी दिया जाएगा, जिससे वह अपने परिवार वालों से मिल सकें।रेस्क्यू पूरा होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताते हुए इस काम में लगी सभी एजेंसियों को शुक्रिया कहा है। सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का और जनरल वीके सिंह का भी शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि पीएमओ के अधिकारी लगातार टनले में फंसे मजूदरों को निकालने के लिए हमारी मदद करते रहे। 

उन्होंने कहा कि मैं खुद रैट माइनर्स से मिला हूं। इस ऑपरेशन की सफलता में गोरखपुर और दिल्ली के रैट माइनर्स का अहम योगदान है। इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हुए कहा, उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है।इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

Related News