
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाया है कि जीएसटी कम होने का पूरा फायदा सीधे जनता तक पहुंचेगा। सोमवार को नए जीएसटी स्लैब लागू होने के मौके पर उन्होंने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी।
भाजपा लखनऊ के पदाधिकारियों से हलवासिया कोर्ट में बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए जनप्रतिनिधि और व्यापारी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कीमतों में कमी सीधे ग्राहकों तक पहुंचे।
मंत्री खन्ना ने आगे कहा कि जीएसटी दरों में कमी से मांग और खपत बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उनका मानना है कि इस कदम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
जीएसटी 2.0 पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह देश के 140 करोड़ लोगों के लिए राहत है और यह निर्णय आर्थिक दृष्टि से ऐतिहासिक है। इससे देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने प्रेस वार्ता से पहले प्रदेश में उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग के लिए इस निर्णय के फायदों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।