
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर वीरवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल और पीटर रेहड़े की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गांव राएपुर के पास रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।
मृतक की पहचान मनदीप सिंह (पुत्र जगतार सिंह) के रूप में हुई, जो मूल रूप से गांव नसीरपुर का निवासी था और फिलहाल गांव जांगला में रह रहा था। घायल युवक अमृतपाल सिंह (पुत्र सुखदेव सिंह) को पहले बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल रैफर किया गया है।
घटना की जानकारी थाना घणीए के बांगर के सब इंस्पेक्टर निरजीत सिंह, एएसआई मनजिंदर सिंह और हवलदार दविंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक अड्डा अलीवाल से अपने गांव लौट रहे थे, तभी राएपुर के पास सामने से आ रहे पीटर रेहड़े से उनकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। मृतक के पिता के बयान पर पीटर रेहड़े चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, मनदीप अभी अविवाहित था और उसकी परवरिश उसकी बुआ ने की थी।