img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। इस ऐतिहासिक मौके पर अकासा एयरलाइंस की पहली उड़ान मुंबई से दरभंगा पहुंची। हालांकि वापसी में तकनीकी कारणों से सीधी उड़ान को मंजूरी नहीं मिल पाई, इसलिए फ्लाइट सिलीगुड़ी होते हुए मुंबई रवाना हुई।

पहली उड़ान का हुआ भव्य स्वागत
जब विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा, तो उसका स्वागत वाटर कैनन से किया गया। इस फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे और यात्रा का समय करीब 2 घंटे 39 मिनट रहा। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर केक और चॉकलेट बांटी गईं, जिससे माहौल और भी उत्सवमय हो गया।

यात्रियों ने कहा- धन्यवाद अकासा
अकासा एयर के अधिकारियों ने सभी यात्रियों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया। यात्रियों ने 'थैंक यू अकासा' कहकर अपनी खुशी जाहिर की। दरभंगा से मुंबई जाने वाले पहले यात्री को सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने स्वयं टिकट और बोर्डिंग पास सौंपा।

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी
सांसद डॉ. ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि नाइट लैंडिंग की सुविधा, नया टर्मिनल भवन और सीआईएसएफ कैंप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जारी है।

मिथिलांचल को मिला एक नया अवसर
अकासा की सेवा से न केवल मिथिला क्षेत्र के लोगों को, बल्कि नेपाल के यात्रियों को भी फायदा होगा। पर्व-त्योहार के दौरान सस्ती दरों में टिकट मिलने से यात्रा करना और भी सुलभ हो सकेगा।

फ्लाइट संचालन रहा लगभग समय पर
मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 14 फ्लाइट्स का संचालन हुआ, जिसमें से अधिकतर समय से पहले या ठीक समय पर पहुंचीं। स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा की फ्लाइट्स ने यात्रियों को समय पर सेवा दी। केवल एक फ्लाइट को छोड़कर बाकी सभी उड़ानें तय समय से पहले या समय पर पहुंचीं।